सोमवार, 9 अगस्त 2010

अथ श्री राहुल महाजन नामा………


पैचअप….फिर …? नये नये खुलासे जी हां सही समझे आप हम बात कर रहे हैं राहुल महाजन और डिंपी के हाईवोल्टेज़ ड्रामे की।

डिंपी ने आरोप लगाया था कि राहुल उन्हें मारते पीटते हैं और बहुत ज्यादा होने पर उन्होंने राहुल का घर छोड़ दिया। ये विवाद डिंपी के मोबाइल पर एक मैसेज को लेकर हुआ बताया जा रहा है।

फिर कुछ घंटों बाद ही डिंपी वापस राहुल के पास पहुंचती है और कहती हैं कि राहुल ने उनसे माफी मांग ली है और सब कुछ ठीक हो जायेगा।

यह तो हुआ इस हाई वोल्टेज ड्रामे की पहली रील का समापन….फिर कुछ देर बाद ही सारे चैनलों और मीडिया को नया स्कूप मिला… इस ड्रामे की पुरानी पात्र पायल रोहतगी की एन्ट्री होती है उसका कहना है कि राहुल उन्हें भी शारीरिक रुप से प्रताड़ित करते रहे हैं।

साथ ही पायल ने आरोप लगाया है कि राहुल ने उनके घर फोन करके धमकाय है कि “वो उसे ना मिली तो राहुल सुसाइड कर लेगा।”

इस नये खुलासे से राहुल और डिंपी के रिश्ते पर क्या साइट इफेक्टस होंगे वो एक नई कहानी होगी।

दरअसल मुझे लगता है कि इस ड्रामे में कथित प्यार..चीटिंग..धोखाधड़ी, कथित ब्रेकअप,पैचअप…और भी बहुत मसाले हैं इस कहानी में।

इस कहानी का जन्म हुआ टीवी चैनलों पर स्वंयवर रचाकर अपने लिए दूल्हन ढ़ूढ़ने से य़ा शायद इससे से भी पहले से…….

स्वंयवर की प्राचीन परंपरा को आधुनिकता की चाशनी में लपेटकर टीआरपी की होड़ में आगे निकलने के लिए ‘राहुल का स्वंयवर’ टीवी शो बड़े ही धूमधाम से रचाया गया था।

जैसा कि कयास लगाया जा रहा था कि इसका हाल भी ऱाखी के स्वंयवर के अंत से मिलता जुलता होगा। फिलहाल ऐसा तो नहीं हुआ मगर ऐसा होने का प्लाट जरुर तैयार दिखता है।

राहुल महाजन ने टीवी शो ‘बिग बॉस’ में हिस्सा लेकर अपनी खराब इमेज को बेहतर बनाने की जो कोशिश की उसमें वो कामयाब तो नहीं रहे उल्टे उनकी रसिक मिज़ाज छवि लोगों के सामने और साफ हो गई।

राहुल महाजन की मानसिकता को लेकर चैनलों के अपने अपने कयास हैं कोई उसे ‘साइको लवर’ बताता है तो कोई ‘दिलफरेब आशिक’…तो कोई ‘रसिया मिज़ाज’।

ये बताने की जरुरत नहीं कि है कि विवादों से चोली दामन का साथ रहा है राहुल का।

राहुल महाजन, पायल रोहतगी, डिंपी महाजन और शायद उसका भी कोई अपने अफेयर? सबकी अपनी कहानी अपने फसाने। इसमें और कितने पर्दे हैं ये भी धीरे धीरे पेपर्दा होंगे।

इस सारे घटनाक्रम में राहुल महाजन के परिजन शायद सबसे ज्यादा आहत होंगे क्योंकि उनके सपूत ने शादी का जो दूसरा दांव खेला है वो भी खटाई में पड़ता दिख रहा है।

लेकिन शायद ऐसा ना हो मगर राहुल महाजन का पिछला ट्रैक रिकार्ड इसकी गवाही नहीं देता है।

posted by रवि वैश्य

1 टिप्पणी:

  1. आपके ब्लॉग पर आकर अच्छा लगा , आप हमारे ब्लॉग पर भी आयें. यदि हमारा प्रयास आपको पसंद आये तो "फालोवर" बनकर हमारा उत्साहवर्धन अवश्य करें. साथ ही अपने अमूल्य सुझावों से हमें अवगत भी कराएँ, ताकि इस मंच को हम नयी दिशा दे सकें. धन्यवाद . हम आपकी प्रतीक्षा करेंगे ....
    भारतीय ब्लॉग लेखक मंच
    डंके की चोट पर

    जवाब देंहटाएं